मेरे पास जन्म तिथि का कोई प्रमाण नहीं है। मैं आधार अथवा पैन में अपनी जन्म तिथि किस प्रकार अद्यतन कर सकता हूँ ताकि इन्हेंए लिंक किया जा सके ?

आधार में, निवासी द्वारा जन्म तिथि के दस्तावेज़ी प्रमाण उपलब्ध कराने पर जन्म तिथि ‘सत्यापित’ मानी जाती है। और निवासी द्वारा बिना किसी दस्तावेज़ के जन्म तिथि बताने पर जन्म तिथि ‘घोषित’ मानी जाती है।